भिवंडी ग्रामीण भाजपा की बागी स्नेहा पाटील पर होगी पार्टी की कार्रवाई

भिवंडी । भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बगावत करने वाली भाजपा की स्नेहा पाटील पर जल्द ही पार्टी नेतृत्व द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी भाजपा ठाणे जिला अध्यक्ष जितेंद्र डाकी ने दी है। भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में महायुति द्वारा शिवसेना (शिंदे गुट) के शांताराम मोरे को उम्मीदवार बनाया गया है। लेकिन, भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी स्नेहा पाटील ने इस निर्णय के खिलाफ बगावत कर दी है। खास बात यह है कि स्नेहा पाटील ने जब अपना नामांकन दाखिल किया, तब पूरे भिवंडी तालुका के भाजपा पदाधिकारी, सरपंच, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य उनके शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए थे।

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख तक भाजपा पदाधिकारियों ने स्नेहा पाटील को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की। बावजूद इसके, पाटील अपने फैसले पर अडिग रहीं, जिससे महायुति के भीतर असंतोष फैल गया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को स्नेहा पाटील और अन्य भाजपा पदाधिकारियों की बगावत का विस्तृत रिपोर्ट सौंपा गया है। पार्टी के भीतर इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, बगावत के बावजूद महायुति को कोई बड़ा खतरा नहीं है। स्नेहा पाटील द्वारा नामांकन वापस न लेने के बावजूद उनके साथ खड़े कई भाजपा पदाधिकारी अब पार्टी के समर्थन में लौट आए हैं। इसके अलावा, भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र डाकी ने स्पष्ट किया है कि जो भी महायुति के खिलाफ प्रचार करेगा, उस पर भी पार्टी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। डाकी ने भरोसा जताया कि इस बगावत से महायुति को कोई नुकसान नहीं होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट