कौशल विकाश के नाम पर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने पांच लोगो को किया गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Jun 07, 2018
- 456 views
राजेश कुमार शर्मा......
वाराणसी । प्रधानमंत्री कौशल विकाश के नाम पर जिले में फर्जीवाङा कर बेरोजगारो से लाखो रुपये ऐंठे गए। बुधवार को लोहता के कोरौता चौराहा से पुलिस ने एक आंगनबाङी कार्यकर्ता और उसके दामाद सहित पांच लोगो को गिरफ्तार कर यह खुलासा किया गया।
गिरफ्त में आए लोगो की शिनाख्त गिरोह के सरगना लोहता के हैबतपुर के अवधेश मिश्रा उर्फ रिंकू, उसकी सास और आंगनबाङी कार्यकर्ता चौबेपुर के चन्द्रावती के रोहित त्रिपाठी उर्फ दिपु व किरन जायसवाल और हैबतपुर के शैलेष उर्फ गुड्डू उपाध्याय के तौर पर हुई है। मौके से पुलिस को चकमा देकर लोहता के छितौनी का श्रीवास्तव भाग निकला एसपी ग्रामिण अमित कुमार ने बताया की बनारस,मिर्जापुर, चंदौली,गाजीपुर सहित आसपास के अन्य जिलो के कई बेरोजगार ने शिकायत की थी कि उनके साथ प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना के नाम पर धोखाधङी हुई है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर अंकिता सिंह ने लोहता पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ तफ्तीश शुरू की। गिरफ्त में आए आरोपियों ने बताया की एक एनजीओ के माध्यम से वे बेरोजगारो को नौकरी का झांसा देकर तीन हजार से दस हजार रुपये ऐंठ कर प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना का फार्म भरवाते थे।
रिपोर्टर