भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक का निरीक्षण दौरा

भिवंडी। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 136 भिवंडी (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र में आज केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक श्री विकास नरवाल (आईएएस) ने दौरा कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और उम्मीदवारों तथा उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का दूसरे रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद मशीनों को मतदान केंद्रों के अनुसार सील बंद किया गया। निरीक्षण के दौरान  नरवाल ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं, मतगणना की तैयारियों और अन्य चुनावी प्रबंधों का भी आकलन किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पोतदार हाई स्कूल, धामणकर नाका में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके पर क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उदय किसवे, सहायक निर्वाचन अधिकारी  अभिजीत खोले, और भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के उप-अभियंता संदीप पटनावर भी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट