पुल की कम ऊंचाई होने से आये दिन होते रहते है हादसे
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 09, 2024
- 1164 views
तलेन । शनिवार को दोपहर में एक ट्रैक्टर व ट्रॉली कृषि कार्य के लिए जाती हुई उगल नदी में गिर गयी जिसे जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर ट्रॉली को निकाला गया। कुछ वर्ष पूर्व भी एक ट्रेक्टर पुल से गिर गया था । फिलहाल किसी को कोई गंभीर चोटे नही लगी है उल्लेखनीय है यह पुल का उपयोग किसानों को खेतों पर आने जाने के लिये तथा मुख्य मार्ग से सीधे बारवां, निंद्राखेड़ी सरसखेड़ी गांव जाने के लिए उपयोग किया जाता है। नदी पर आगे बने डेम को जब पानी को रोकने के लिए बंद किया जाता है तब इस पुल की ऊंचाई कम होने के कारण इस पुल पर पानी आ जाता है जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा पुल पर से निकलने पर इस प्रकार की घटना घटती हो जाती है । वही कई बार नगर तलेन सहित क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार इस पुल की ऊँचाई बढवाने की मांग की जा चुकी है।
रिपोर्टर