पानी गिरने के विवाद में युवती को पीटने वाले पड़ोसी परिवार पर मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर क्षेत्र के माया कंपाउंड में एक मामूली बात पर पड़ोसियों द्वारा एक युवती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घटना तब हुई जब 17 वर्षीय शाकिरा मोहम्मद असलम अंसारी पड़ोसी के नल से पीने का पानी लेकर अपने घर जा रही थी। पानी के कैन से पानी की कुछ बूंदें गलती से पड़ोस में रहने वाली पूनम के ऊपर गिर गईं, जिससे गुस्साए पूनम और उसके परिवारवालों ने शाकिरा को गालियां दीं और बुरी तरह पीटा।पुलिस ने शाकिरा की शिकायत पर पूनम गुप्ता और उसके परिवार के अन्य सदस्यों - अजय गुप्ता, सुमित गुप्ता और नेहा गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 6 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे की है, जब शाकिरा अपने पड़ोसी कल्लू के नल से पानी लेकर लौट रही थी। इस दौरान पानी के कैन से पानी पूनम के ऊपर गिर गया, जिससे पूनम और उसके परिवार ने मिलकर शाकिरा पर हमला कर दिया। शांतिनगर पुलिस थाने में इन आरोपियों के खिलाफ भा.न्या. संहिता की धारा 117(2), 115(2), 352 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट