अलग अलग सड़क हादसों में मासूम सहित तीन की गई जाने

राजेश कुमार शर्मा .....

 वाराणसी । चोलापुर, सेवापुरी व मिर्जामुराद इन तीनो क्षेत्रो में हुए हादसो में एक बच्चे सहित तीन की मौत हो गई। जंसा पुलिस के अनुसार हादसे में जान गवाने वाला बाइक सवार युवक हेलमेट नही पहना था।

       चोलापुर थाना अंतर्गत राजापुर निवासी कब्बर राजभर के बेटी मंजू  अपने तीन वर्षीय बेटे छोटू के साथ मायके आई हुई थी। शाम के समय बाजार में सङक पार कर रहे छोटू को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। छोटू की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत ही गई। उधर जंसा थाना अंतर्गत जलालपुर गांव के पास वाराणसी-भदोही मार्ग पर भोर के समय बाइक सवार रमेश कुमार राम(35) निवासी देहुआ,थाना सुरेरि को किसी वाहन ने टक्कर  मार दी और उसकी मौके पर मौत हो गई। तीसरी घटना में खजुरी  स्थित नेशनल हाइवे पर वाराणसी से कछवा रोड की तरफ जा रहे बाइक सवार अमित बरनवाल ट्रक से जा भीङे उनकी मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाइक पर पीछे बैठे डब्लू नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों ही भदोही के गोसाई गांव के निवासी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट