
भिवंडी पश्चिम के सपा उम्मीदवार रियाज आज़मी भाजपा की "बी"टीम ---- ओवैसी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 13, 2024
- 309 views
ओवैसी का वार, सपा पर हमला और भाजपा से साठगांठ के आरोप
भिवंडी, महाराष्ट्र के भिवंडी में चुनावी घमासान तेज हो गया है। म्हाडा कॉलोनी ग्राउंड पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सपा और भाजपा पर तीखे हमले करते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया। वारिस पठान के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने समाजवादी पार्टी को भाजपा की "बी" टीम कहकर चुनावी पारा चढ़ा दिया।ओवैसी का आरोप है कि भिवंडी पश्चिम में एआईएमआईएम का उम्मीदवार खड़ा होते ही सपा ने महाविकास आघाडी का गठबंधन तोड़ दिया और रियाज आज़मी को मैदान में उतार दिया, जिससे भाजपा को लाभ पहुंच सके। उन्होंने सीधे-सीधे सवाल उठाया, "क्या सपा ने भाजपा के साथ कोई 'डीलिंग' कर रखी है ?"
ओवैसी ने अपने भाषण में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और इसे "बूढ़ी पार्टी" कहकर उसकी कमजोरियों पर हमला किया। कांग्रेस और भाजपा को "नपुंसक" करार देते हुए उन्होंने कहा कि AIMIM के नेता वारिस पठान महाराष्ट्र विधानसभा में नई ऊर्जा के साथ अपनी आवाज बुलंद करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे इम्तियाज जलील औरंगाबाद से निकल कर अपनी मंजिल तक पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्हें अपनी संवाद लेखन क्षमता का उपयोग फिल्म सिटी में करना चाहिए। वहीं, वक्फ बोर्ड के मसले पर भी ओवैसी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए कि वे इस कानून के माध्यम से मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, पर उनका यह सपना कभी साकार नहीं हो सकेगा।
सभा के दौरान ओवैसी ने जेल में बंद AIMIM नेता खालिद गुडडू का जिक्र तक नहीं किया, जिससे राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। ओवैसी का खालिद के परिवार से मिलने न जाना भी सवालों के घेरे में है और इस पूरे मामले पर सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।
ओवैसी के इस आक्रामक भाषण ने भिवंडी के चुनावी माहौल में सनसनी फैला दी है। अब यह देखना रोचक होगा कि क्या ओवैसी का यह कदम मतदाताओं को AIMIM की ओर आकर्षित कर पाता है या सपा और भाजपा को इसका लाभ मिलेगा।
रिपोर्टर