
भिवंडी ड्रग्स तस्करी का बना नया अड्डा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 13, 2024
- 235 views
पुलिस की कार्रवाई में फिर एक तस्कर गिरफ्तार
20 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जब्त
भिवंडी। भिवंडी शहर और आसपास का इलाका इन दिनों ड्रग्स तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। स्लम बस्तियों में ड्रग्स की खपत तेजी से बढ़ रही है, जिससे समाज में एक गंभीर खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में हुई घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि यहां के युवा इस जानलेवा मादक पदार्थ के जाल में फंसते जा रहे हैं। पिछले दो दिन पहले शांतिनगर पुलिस ने कल्याण रोड, सांई बाबा मंदिर के पास से साहिल सईद शेख नाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। साहिल जो कल्याण के रेती बंदर इलाके का निवासी है और उसे एमडी (मेफेड्रान) ड्रग्स की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस के अनुसार उसके पास से लगभग 4.30 लाख रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी।
ताजा कार्रवाई में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-2 ने एक और ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। राजनोली नाका के पास एक बिल्डिंग के गेट के सामने पुलिस ने जाल बिछाकर खंडुपाड़ा,भिवंडी निवासी अश्रफ इजाज अहमद अंसारी को दबोच लिया। पुलिस ने अश्रफ के पास से 20 ग्राम एम.डी.क्रिस्टल पाउडर बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 70 हजार रुपये का मुद्दे माल भी जब्त किया है। कोनगांव पुलिस थाने में अश्रफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में मादक पदार्थों की बढ़ती मांग और वितरण चैनल के चलते पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। गत महिने पहले गुजरात एटीएस ने भी भिवंडी के नदी नाका इलाके में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस कार्रवाई में 800 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी, जो ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क का बड़ा उदाहरण है। भिवंडी में लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों और ड्रग्स की बरामदगी से साफ है कि यह इलाका नशे के कारोबार का केंद्र बनता जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन यहां फैलते नशे के जाल को रोक पाने में सफल होगा या नहीं ?
रिपोर्टर