
प्रतिबंधित पान मसाला, तंबाखू बिक्री कर रहे पान टपरी चालक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 13, 2024
- 317 views
भिवंडी। भिवंडी के कोनगांव इलाके में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पान मसाला का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में अजय राजेन्द्र गुप्ता 22 को गिरफ्तार किया है। जो कोनगांव स्थित अस्मिता टेक्सटाइल्स गोदाम के पास एक पान टपरी में अवैध पान मसाला का व्यापार कर रहा था। इस छापेमारी में पुलिस ने 43,406 रुपये मूल्य का अवैध पान मसाला और अन्य संबंधित सामग्री बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोनगांव के अस्मिता टेक्सटाइल्स परिसर में अवैध रूप से पान टपरी चालक अजय गुप्ता द्वारा पान मसाला का संचय और वितरण किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर 12 नवंबर को दोपहर में पुलिस ने वहां छापा मारा और आरोपी अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आवश्यक खाद्य सुरक्षा और मानक कानून के साथ-साथ अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया है और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से अवैध पान मसाला माफिया पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है।
रिपोर्टर