
बंदूक व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 13, 2024
- 210 views
प्राण धातक हथियारों का जखीरा बरामद
भिवंडी। माणकोली इलाके में पुलिस ने विभिन्न अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सूरज काशीनाथ आगाम (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मिलिंद नगर, भिवंडी का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच लोहे की रिबीट, लकड़ी की पट्टी, गो ग्रिफ नट बोल्ट किया हुआ, ट्रिगर, ट्रिगर गार्ड व हैमर एक जिन्दा कारतूस और अन्य हथियार बरामद किए है। इन हथियारों की कीमत लगभग 9,500 रुपये आंकी गई है। घटना 12 नवंबर को दोपहर में पौने दो बजे की है, जब मिलिंद नगर से जाने वाले रास्ते के पास एक अर्ध निर्मित इमारत में पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने इलाके में जांच अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी पर शस्त्र अधिनियम 1959 कलम 3, 25 सहित महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस की माने तो आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है, और वह पहले भी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। जिसके कारण उसे हद्दपार किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है और इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिसन निरीक्षक परदेशी कर रहे है।
रिपोर्टर