सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर पुंरदरपुर में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

वाराणसी । बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी के विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी के पुरंदरपुर में स्थित सर्वेश्वरी शिशु विकास विद्या मंदिर में नदेसर स्थित साइ बाबा मंदिर के मठाधीश व रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक _श्री अखिलेश सिंह जी , साई बाबा मंदिर के मठाधीश श्री राजू शुक्ला जी अन्य साथीऔर विद्यालय के छोटे-छोटे , नन्हे _नन्हे बच्चे कार्यक्रम में कबड्डी, रेस , क्रिकेट, खो_खो, आदि खेलों में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुरुआत समाजसेवी श्री वीरेंद्र शुक्ला ,श्री मनीष कुमार सिंहने किया। माननीय श्री अखिलेश सिंह जी ने खेल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में,1_श्रेया यादव पुत्री श्री राम सिंह यादव, 2_धीरज यादव पुत्र श्री संजय यादव ,3_नैंसी यादव पुत्री श्री रमाशंकर यादव को पुरस्कार प्रदान किया और बच्चों को मिष्ठान वितरण किया।

श्री राजू शुक्ला जी ने विद्यालय के समस्त बच्चों को खीर खिलाकर बच्चों का हौसला अफजाई  किया। माननीय अखिलेश सिंह जी ने पांच बच्चों को गोंड लेने की बात किया उसकी फीस ,ड्रेस अपनी तरफ से अदा करने का ऐलान किया। मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का चंदा शर्मा, रीता यादव, आकाश विश्वकर्मा आदि  उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट