
भिवंडी के कराटे खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीते 16 पदक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 14, 2024
- 454 views
भव्य सत्कार से हुआ सम्मान
भिवंडी। गोवा के पेडेम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मपूसा में आयोजित 24वीं एफएसकेओ वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भिवंडी के कराटे खिलाड़ियों ने अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। इस चार दिवसीय चैंपियनशिप में लगभग 25 देशों के दस हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जहाँ भिवंडी के 9 कराटे खिलाड़ियों ने काता और कुमीते दोनों स्पर्धाओं में अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया। भिवंडी लौटने पर, विजेता खिलाड़ियों का लिटिल चैंप स्कूल के ट्रस्टी खिलना शाह, कल्पेश शाह, नगरसेवक निलेश चौधरी, युवा नेता विक्की चौधरी और रवि पाटिल ने हार पहनाकर और सम्मानपत्र देकर भव्य स्वागत किया। सम्मानित किए गए खिलाड़ियों में आयुष चौबे, सर्वेश सैनी, समीक्षा लोखंडे, वंशिका गुप्ता, आरव लांडगे, अर्जुन मिश्रा, ऋषभ निषाद, राज पाटेकर और सक्षम मिश्रा शामिल थे। इस सफलता का श्रेय उनके कराटे कोच अली मेमन, अंबर मेमन और खिलाड़ियों के अभिभावकों को भी दिया गया, जिन्होंने उन्हें इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया और मार्गदर्शन दिया। इस उपलब्धि से भिवंडी शहर का नाम एक बार फिर से कराटे जगत में रोशन हुआ है, और इन युवाओं की मेहनत तथा समर्पण को सराहा गया है।
रिपोर्टर