बाल दिवस पर कार्यक्रम संपन्न


रोहतास ।आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में आज 14 नवंबर(गुरुवार) को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 135वीं जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लज़ीज़ व्यंजन का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रोहतास नगरपालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि, तोराब नियाज़ी ने विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने विद्यालय के शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, राष्ट्र प्रथम की सोच तथा सह शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने शिक्षा को हर व्यक्ति के लिए सबसे आवश्यक बताया और साथ ही धर्म के आधार पर समाज में फैल रहे वैमनस्य का पुरजोर विरोध किया, साथ विशिष्ट अतिथि सादिक रजा सामाजिक कार्यकर्ता नगर पंचायत रोहतास, अधिवक्ता मनोज अज्ञानी, गौतम गुप्ता निदेशक एस एस कैंब्रियन स्कूल रोहतास, ज्योति कुमारी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी डेहरी नगरपालिका, एजाज अंसारी सदर मस्जिद बस्तीपुर डेहरी, सोनू चौधरी वार्ड पार्षद डेहरी उपस्थित रहे।


विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह ने उनका आभार जताते हुए नेहरू जी के ह्रदय में बच्चों के लिए विशेष स्थान का उल्लेख किया और बच्चों के बहुआयामी भविष्य के प्रति आर एस के पब्लिक स्कूल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में विद्यालय की वर्तमान सुविधाओं जैसे डिजिटल क्लास, स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबाल, जूडो कराटे, गन शूटिंग इत्यादि का उल्लेख किया और निकट भविष्य में वर्तमान खेलों के अलावा घुड़सवारी, तैराकी के भी जिला स्तर तथा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय के प्रतिनिधत्व पर जोर दिया l मौके पर उपस्थित 1700 बच्चों के अभिभावक बच्चे और पत्रकारो सहित ग्रामीण उपस्थित रहे l

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट