उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे नमो घाट का उद्घाटन, जल, थल, नभ से जुड़ने वाला है पहला घाट

Reporter _Rinku gupta 

वाराणसी : देव दीपावली पर शुक्रवार को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। वह नमो घाट का उद्घाटन भी करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी रहेंगे।

डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि चेतसिंह घाट पर लेजर शो 5:30 बजे, 7:00 बजे, 8:00 बजे और 8:45 बजे चार बार चलेगा। 3डी लेजर प्रोजेक्शन मैपिंग शो, लेजर लाइट एंड साउंड शो 25 मिनट का होगा जो कुछ अंतराल में कई बार दिखाया जाएगा। देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा की जाएगी। इसके बाद देव दीपावली से जुड़े कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। जल, थल, नभ से जुड़ने वाला पहला घाट होगा नमो घाट, हेलिकॉप्टर भी उतर सकेगा।

अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस, जल, थल, नभ से जुड़ने वाले पहले घाट नमो घाट का शुक्रवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उद्घाटन करेंगे। यहां हेलिकॉप्टर भी उतर सकेगा। 81,000 स्क्वायर मीटर में 91.06 करोड़ से इसका विस्तार हुआ है। घाट की बनावट और अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ 75 फीट ऊंचा का नमस्ते का स्कल्पचर पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस नमो नमः स्कल्पचर की वजह से इसका नाम नमो घाट रखा गया।

नमो घाट पर फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन, ओपन एयर थियेटर, कुंड, फ्लोटिंग जेटी पर बाथिंग कुंड और चेंजिंग रूम का भी निर्माण हुआ है। दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए मां गंगा के चरणों तक रैंप बना है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीएनजी से चलने वाली नाव के लिए देश का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी नमो घाट पर बना है। इसके अलावा अन्य गाड़ियों के लिए भी यहां अलग से सीएनजी स्टेशन है। यहां बने बड़े नमस्ते स्कल्पचर की ऊंचाई करीब 25 फीट और छोटे की 15 फीट है। जबकि सबसे बड़ा नमस्ते स्कल्प्चर करीब 75 फीट ऊंचा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट