कार्तिक पूर्णिमा पर सद्गुरु आश्रम पर हुआ एक दिवसीय जतरा का आयोजन


 तलेन । नगर में लगातार 47 वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु श्री विश्वम्भर नाथ जी व्यास की पुण्यतिथि  के अवसर पर  सद्गुरु आश्रम पर एक  दिवसीय जतरा आयोजन होता आ रहा । आज के  ही दिन 1977 में कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु विश्वम्भर नाथ जी  अनंत ज्योति में विलीन हो गए थे ।उसे को लेकर आज कार्तिक पूर्णिमा पर एक दिवसीय जतरा का आयोजन हुआ।सतगुरु आश्रम पर स्थित गुरु विश्वम्भर नाथ जी के मंदिर पर  सुबह से ही नगर व आसपास  ग्रामीण क्षेत्र के लोग  काफी संख्या में  दर्शन करने पहुंचे। सद्गुरु आश्रम पर  हवन , रामायण पाठ,, महा आरती, भजन कीर्तन आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। वही भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष में तलेन निवासी भगवान सिंह भिलाला वर्तमान सीएमओ नगर परिषद बोड़ा का हिंदू धार्मिक उत्सव समिति अध्यक्ष चंदर सिंह यादव द्वारा कार्यक्रम के दौरान  स्वागत व सम्मान किया गया। वही महा आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ। वहीं नगर व आसपास क्षेत्र में मान्यता है कि यहां पर पूजा अर्चना करने पर गुरुदेव की कृपा से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट