जल जीवन मिशन की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करने वालों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज कराए जाएं - कलेक्टर
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Nov 21, 2024
- 199 views
राजगढ :कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्वी ने गुरूवार को जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत चल रही पांच ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं के कार्यो की समीक्षा की।
बैठक में निर्देश दिए गए कि जल प्रदाय योजनाओं की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करने वालों के विरूद्ध पुलिस में प्रकरण दर्ज करा कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायतों में जहां योजना के तहत पेयजल पानी की नियमित आपूर्ति हो रही है, वहां ग्राम पंचायतों द्वारा वाल्व मेन रखे जाएं। ताकि जल आपूर्ति में कोई बाधा न आए। ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी मोटरों द्वारा पानी खींचे जाने की शिकायतों मिलने पर कलेक्टर ने कहा की ऐसी मोटरें जब्त की जाकर संबंधितों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए जाएं। अन्य एजेंसी जो अपने निर्माण कार्यो के कारण मिशन की पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर रही हैं उनकी सूची भी प्रस्तुत की जाए, ताकि इस तरह के मामलों में उचित कार्यवाही की जा सकें। कलेक्टर ने हर घर जल योजना अंतर्गत
बांकपुर-कुशलपुरा, गोरखपुरा, पहाडगढ, मोहनपुरा एवं कुण्डालिया के परियोजनाओं के कार्यो की समीक्षा की गई। कुण्डालिया परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर ठेकेदार को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में सडक रिस्टोरेशन का कार्य भी समय सीमा पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जल निगम के महाप्रबंधक श्री एस.के. जैन सहित विभाग का मैदानी अमला मौजूद था।
रिपोर्टर