
भिवंडी पूर्व में सपा के रईस शेख ने रचा इतिहास, 51,784 वोटों से शानदार जीत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 23, 2024
- 334 views
भिवंडी। भिवंडी पूर्व विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रईस शेख ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए बड़ी जीत दर्ज की है। रईस शेख ने 1,19,454 वोटों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिंदेसेना के संतोष शेट्टी को 51,784 वोटों से हराया। संतोष शेट्टी को कुल 67,670 वोट ही मिल सके। अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए रईस शेख ने कहा, "जनता ने मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए मुझे फिर से चुना है। भिवंडी के लोग जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता दे रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम और सभी समुदायों ने मुझे भरपूर समर्थन दिया है, जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।"हालांकि राज्य स्तर पर महाविकास आघाड़ी को बहुमत नहीं मिल सका, लेकिन भिवंडी में रईस शेख की प्रचंड जीत ने समाजवादी पार्टी की ताकत को दिखा दिया है। रईस शेख ने यह भरोसा दिलाया कि वे भिवंडी शहर के विकास को और गति देंगे और यहां की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। रईस शेख ने अपने बयान में यह भी कहा कि वे भिवंडी के हर वर्ग और समुदाय के साथ मिलकर शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। भिवंडी पूर्व में सपा की यह जीत न केवल पार्टी के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अब देखना होगा कि रईस शेख अपने वादों को कितना पूरा कर पाते हैं।
रिपोर्टर