
गैबीनगर में सड़क हादसा: बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 25, 2024
- 364 views
भिवंडी। गैबीनगर में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 63 वर्षीय जुबेदा गुलशन की मौत हो गई। स्कूल बस MH 43 H 1610 के ड्राइवर इरफान हैदर अफसर हुसैन जयदी (41) ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि महिला बस के टायर के नीचे आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के बेटे अलीम गुलशेर खान (45), निवासी गुलजार नगर, ने शांतिनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर इरफान हैदर को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय नागरिकों ने इस हादसे के लिए केवल ड्राइवर को नहीं, बल्कि फुटपाथ पर कब्जे और प्रशासन की लापरवाही को भी जिम्मेदार ठहराया है। फुटपाथ पर ठेलेवालों का कब्जा होने के कारण पैदल चलने वाले लोगों को मजबूरी में सड़क पर चलना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि दुकानदार हर ठेलेवाले से प्रतिदिन 200 रुपये किराया वसूलते हैं, जिससे ठेलों की संख्या बढ़ रही है और सड़कें संकरी हो गई हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि प्रशासन और यातायात पुलिस इस गंभीर समस्या पर चुप है। "अगर फुटपाथ खाली होते, तो यह हादसा नहीं होता," एक स्थानीय नागरिक ने गुस्से में कहा। यह हादसा केवल एक महिला की मौत तक सीमित नहीं है, बल्कि गैबीनगर की अराजकता और प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर करता है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्टर