एटीएम कार्ड की अदला-बदली से दुकानदार से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के दापोडा इलाके में एक युवक ने एटीएम से पैसे निकालने के बहाने एक मोबाइल दुकानदार का एटीएम कार्ड बदलकर 16,500 रुपये की ठगी की। यह घटना एसेस बैंक के एटीएम में हुई, जहां दुकानदार विशाल राजकुमार शिरसाठ रहवासी मानकोली अपने खाते से पैसे निकालने गया था।

पुलिस के मुताबिक विशाल अपने मोबाइल रिचार्ज की दुकान चलाते हैं। 25 नवंबर की शाम 7 बजे जब वह दापोडा क्षेत्र में हरिहर गेट के पास स्थित एटीएम से पैसे निकाल रहे थे, तभी वहां मौजूद दीपक बिपिन झा (32, निवासी उल्हासनगर) ने मदद का बहाना बनाकर अंदर प्रवेश किया। पैसे निकालने के दौरान दीपक ने विशाल का पासवर्ड देख लिया और चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसने एटीएम का इस्तेमाल कर 16,500 रुपये निकाल लिए।जब विशाल को ठगी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत नारपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक के खिलाफ धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया और उसे हिरासत में ले लिया और मामले की आगे की जांच पुलिस अधिकारी राजेश पाटिल कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए लोग अपने एटीएम कार्ड का उपयोग सतर्कता से करें और अजनबियों से मदद न लेने की सलाह दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट