भिवंडी महानगरपालिका में संविधान दिवस का आयोजन संविधान को किया गया नमन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 26, 2024
- 80 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका ने प्रशासनिक निर्देशों के तहत संविधान दिवस बड़े ही सम्मान और उत्साह के साथ मनाया। प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके के नेतृत्व में अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की उद्देशिका का वाचन कर संविधान के प्रति आदर और निष्ठा व्यक्त की।इस अवसर पर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया। अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके ने महानगरपालिका परिसर में स्थित डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा, पुराने कार्यालय के सामने मौजूद उनकी अर्धप्रतिमा और अंजुरफाटा क्षेत्र में स्थित अर्धप्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए।
संविधान दिवस के इस कार्यक्रम में उप-आयुक्त रोहीदास दोरकुलकर, शैलेश दोंदे, शहर अभियंता सचिन नाईक, श्रीमती प्रणाली घोंगे,अनुराधा बाबर और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उद्यान विभाग प्रमुख निलेश संखे, अग्निशमन विभाग प्रमुख राजेश पवार और स्वास्थ्य विभाग प्रमुख जे.एम.सोनावने सहित कई विभागों के प्रमुख और कर्मचारियों ने भी इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने संविधान के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने और उसके प्रति निष्ठा बनाए रखने का संकल्प लिया.डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के योगदान और संविधान की महानता को श्रद्धांजलि देते हुए यह कार्यक्रम बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहा। महानगरपालिका के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आयोजन की जानकारी दी।
रिपोर्टर