तोड़क कार्रवाई अथवा दहशत का खेला ?

▪️अनधिकृत निर्माण पर चला बुलडोजर

▪️पालिका की सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप

भिवंडी। भिवंडी शहर में अनधिकृत निर्माणों पर प्रशासन की तरफ से कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। भिवंडी महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के निर्देश पर अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने की मुहिम की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में  प्रभाग समिति क्रमांक चार के  नारपोली-2 क्षेत्र में निर्माताओं आरसीसी इमारत पर जेसीबी से कार्रवाई कर उसे ध्वस्त कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नारपोली-2 के सिताराम पाटिल के भवन के पास स्थित अनधिकृत निर्माण के खिलाफ यह कार्रवाई प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सहायक आयुक्त सुनील भोईर के नेतृत्व में की गई। इस निर्माण को पहले ही डीपीएल के तहत नोटिस दी गई थी। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से इसे ध्वस्त कर दिया। पालिका के आयुक्त रोहिदास दोरकुलकर के निरीक्षण में सहायक आयुक्त सुनील भोईर, बिट निरीक्षक अमोल वारघडे, विधि अधिकारी शहजाद अंसारी और अन्य कर्मचारियों की टीम ने की। आयुक्त अजय वैद्य ने स्पष्ट कहा कि "भिवंडी में अब कोई भी अनधिकृत निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे निर्माणों पर कार्रवाई और भी कड़ी की जाएगी। पहली बार प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। अनधिकृत निर्माण करवाने वालों में दहशत का माहौल है। इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि प्रशासन अब अवैध निर्माण को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट