
संविधान दिवस के अवसर पर डालसा द्वारा शपथ कार्यक्रम का आयोजन
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Nov 26, 2024
- 109 views
रोहतास। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सहअध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास सासाराम अनुज कुमार जैन की अध्यक्षता में 26 नवम्बर, 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकरीगण एवं न्यायालय कर्मियों ने संविधान का शपथ लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार जैन एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने संविधान दिवस पर संविधान के द्वारा प्रद्त शक्तियों एवं अधिकारों की विधि सम्मत पालन करने का शपथ लिया। जैसा कि प्रत्येक साल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता है जो भारत के संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है। भारत की संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया और यह 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढ़ाचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है। इस अवसर पर संविधान सप्ताह दिवस 26 नवम्बर 2024 से 02 दिसम्बर 2024 तक मनाया जा रहा है। जिसमें नालसा एवं बालसा से संबंधित योजनाओं के बारे में विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उपरोक्त के निर्देशान्सार जिलान्तर्गत स्कूलों में भी शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों में रामजी प्रसाद यादव, उमेश कुमार राय, अनिल कुमार, सुधाकर पाण्डेय, प्रहलाद कुमार, दामोदर प्रसाद, दिनेश कुमार प्रधान, सचिन कुमार मिश्र, राकेश कुमार, सुरभी श्रीवास्तव, विद्यानन्द सागर, मुकेश कुमार पाण्डेय, अमित पाण्डेय, गीतिका त्रिपाठी, आकाश कुमार, सुधीर कुमार पासवान समेत न्यायालय कर्मी मनोज कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार
सिंह, सैयद अख्तर सहित अन्य न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर