वीर कुंवर सिंह अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में एसबी कॉलेज बना विजेता तो जीबी कॉलेज उपविजेता

:- कबड्डी के फाइनल मुकाबला में एसबी कॉलेज आरा में जीबी कॉलेज रामगढ़ को 36-- 24 से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा


:- फाइनल मुकाबले का मुख्य अतिथि रहे वीर कुंवर विश्वविद्यालय आरा के सीसीडीसी प्रोफेसर प्रसूंजय कुमार सिन्हा


कैमूर ।।  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा आयोजित  2024-- 25 अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता, जिसका आयोजन ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़ हुआ।

 जिसका फाइनल मुकाबला  मंगलवार को जीबी कालेज रामगढ़ बनाम एसबी  कॉलेज  बीच में हुआ। जिसमें एसबी कॉलेज  आरा ने जीबी कॉलेज  रामगढ़ को 36- 24 अंक से हराकर विजेता घोषित हुआ और जीबी कॉलेज उपविजेता  वही बेस्ट रेडर एसबी कॉलेज आरा के खिलाड़ी हर्ष को तो बेस्ट डिफेंडर जीबी कॉलेज के खिलाड़ी रितेश को मिला। बताते चले कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा,अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में कुल दस महाविद्यालयों ने भाग लिया था ।वही फाइनल मुकाबले का मुख्य अतिथि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीसीडीसी प्रोफेसर प्रसूंजय कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया देवेंद्र नारायण सिंह ग्राम भारती महाविद्यालय, रामगढ़ के प्रधानाचार्य प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, क्रीड़ा सचिव डाक्टर राधेश्याम सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से  वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर फाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया गया। मैच का संचालन कर रहे यमुना सिंह राठौर, पूर्व प्रशिक्षक जीबी कॉलेज रामगढ़ ने जो अपने शब्दों से परिसर में मौजूद खिलाड़ी हो या महाविद्यालय के कर्मचारी सहित दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को प्रभावित कर देते है उन्होंने कहा कि खेल के मैदान से मोहब्बत का पैगाम दिया जाता है दुनिया का वही सबसे अमीर  और स्वास्थ्य है जिनको नीद आता हो और भूख लगता हो।

वही कार्यक्रम आए मुख्य अतिथि सीसीडीसी और विशिष्ट  अतिथि स्वागत प्रधानाचार्य द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो और गुलदस्ता देकर किया  साथ ही विद्यालय के एनएसएस टू यूनिट की छात्राएं रिया,आकांक्षा,खुशी ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का कुल गीत अमृत ज्योति जय जय हे अमृत ज्योति जले का गीत गाकर स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका में अभिषेक कुमार, विष्णु कुमार, जावेद ,दिलीप कुमार, पिंटू यादव, गौतम कुमार, अरभ कुमार ,जयशंकर चौधरी रहे।


वही मुख्य अतिथि विशिष्ठ अतिथि प्रधानाचार्य इत्यादि ने खेल मैदान में जाकर   खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया और उनका मनोबल को बढ़ाया।


वही मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को साधुवाद  दिया और कहा कि  खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ।विनर और रनर ये तो जीवन का खेल है और सभी को शुभकामनाएं और आगे बढ़ो। साथ सफल आयोजन के लिए जीबी कॉलेज सभी लोगों को और प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया।


 वही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए  प्रधानाचार्य  ने सभी को धन्यवाद दिया। वही दो दिवसीय कबड्डी का सफल आयोजन हुआ जिसमें जीबी कॉलेज के वित्तेक्षक चंद्रभूषण सिंह मुनेश्वर सिंह, भोला सिंह, डॉक्टर मोहन प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार, डॉक्टर अमोद प्रकाश चतुर्वेदी, धनंजय सिंह, डॉ प्रियदर्शिनी सिंह, डॉ सरोज पाठक, डॉ प्रियंका यादव संतोष कुमार सिंह , डॉ हरिओम गुप्ता, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ जयशंकर सिंह अनिल कुमार सिंह, सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट