
सरियांव गांव से जप्त गांजा मामले का दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 27, 2024
- 104 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट¡
दुर्गावती(कैमूर)--पिछले सप्ताह थाना क्षेत्र के गोरार गांव की हाई स्कूल के निकट सड़क किनारे स्थित एक व्यक्ति के निजी मकान से दो दिन पूर्व पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन क्विंटल सात किलो 43 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इस कारोबार में संलिप्त मकान मालिक सरियाव गांव निवासी श्याम लाल बिन्द को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद थाना कांड संख्या- 362/24 धारा-8(c)/20(b)(ii)(C)/27(A)/29एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत पुलिस आगे की कानुनी कार्रवाई में जुट गई थी। मामले के अनुसंधान के बाद दूसरे अभियुक्त छोटेलाल राम पिता-स्व० राम सिंगार राम सा०-मोकरी, थाना-भभुआ, जिला-कैमूर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात इस मामले के अभियुक्त छोटेलाल राम को घर से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर