पांच दिनों से लापता व्यक्ति का शव तालाब से हुआ बरामद

कैमूर-- जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के डिहरा ग्राम वासी  पांच दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव तालाब से हुआ बरामद। मिली जानकारी के अनुसार डिहरा ग्राम वासी मन्नु कुमार राम उम्र लगभग 32 वर्ष पिता अर्जुन राम। जो की 5 दिन पहले घर से निकला और अचानक गायब हो गया था। परिजनों द्वारा जगह-जगह काफी खोजबीन किया गया, पर कहीं कोई पता नहीं लगा अंततः परिजनों द्वारा थाना प्रशासन को सूचना देने के साथी गुमसूदगी का रिपोर्ट लिखवाया गया था। वहीं मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा ग्राम वासी अरुण सिंह के तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा गया। जिसकी सूचना पूरे गांव में फैल गई ग्राम वासियों द्वारा पहचान किया गया कि शव ग्राम वासी मन्नु कुमार राम का है। मृत्यु की सूचना पर गांव में मातम छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ, ग्रामीणों द्वारा सूचना थाना प्रशासन को भी दिया गया। मौके पर पहुंचे थाना प्रशासन द्वारा शव का पंचनामा कर कब्जे में लेते हुए अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। वह संदर्भ में थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा हर बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के उपरांत ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट