स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल की मुख्य सड़क बनी अराजकता का अड्डा

मरीजों और कर्मचारियों को हो रही परेशानी

भिवंडी। भिवंडी तालुका व शहर के एकमेव स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल की मुख्य सड़क पर अराजकता का माहौल बन गया है। सड़क पर नशेड़ियों का जमावड़ा,अवैध पार्किंग और रेहड़ी-पटरी वालों के कब्जे के कारण अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों के साथ ही अस्पताल की महिला कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल की मुख्य सड़क पर दिन और रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा आम बात हो गई है। शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले ये लोग राहगीरों को परेशान करने के साथ ही अस्पताल की महिला कर्मचारियों और मरीजों के परिजनों के लिए खतरा बने हुए है। कई बार यहां झगड़े और छेड़छाड़ की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अस्पताल की सड़क पर भंगार वाहन और निजी एंबुलेंस की अवैध पार्किंग की भरमार है। यह गाड़ियां सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी होती हैं, जिससे रास्ता संकरा हो गया है। इमरजेंसी के समय एंबुलेंस और अन्य वाहनों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो जाता है। सड़क के दोनों ऑटो रिक्शा,कार व आदि वाहनों की धुलाई के लिए अवैध अड्डे बने हुए है। जहां लगातार पानी और गंदगी फैलाई जाती है। इसके अलावा, सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी और हाथगाड़ियों का कब्जा है। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है। अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों के लिए यह अव्यवस्था असहनीय हो चुकी है। स्थानीय निवासियों और अस्पताल से जुड़े लोगों ने पालिका प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाए हैं। कई बार इस अव्यवस्था को लेकर शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते अस्पताल की सड़क पर अराजकता और अव्यवस्था बढ़ती जा रही है। अस्पताल की मुख्य सड़क पर अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो यह अव्यवस्था किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। स्थानीय लोग और मरीजों के परिजनों ने जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट