चैनपुर पुलिस ने एक कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

चैनपुर(कैमूर)- पुलिस ने कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिस संदर्भ में चैनपुर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कोर्ट के वारंटी को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया, जिसकी पहचान रामेश्वर उपाध्याय पिता प्रसिद्ध उपाध्याय, ग्राम- खारिगांवा, पोस्ट- अमावं, थाना- चैनपुर, जिला- कैमूर बिहार का बताया गया। इनके ऊपर 4,66,024 रूपए जमा न करने के कारण कोर्ट के द्वारा थाना में वारंट भेजा गया था। जहां चैनपुर थाना के द्वारा गिरफ्तार कर लाया गया। वारंटी रामेश्वर उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि हम पंजाब नैशनल बैंक आमांव से लोन लिए थे, जो लोन हमने चुकता कर दिया है। संदर्भ में पंजाब नैशनल बैंक अमाव के ब्रांच मैनेजर से दूरभाष के माध्यम से जानकारी मिला कि रामेश्वर उपाध्याय का पीडीआर हुआ था, जो की उनके द्वारा बैंक का बकाया राशि तो जमा कर दिया गया, अब बैंक का उनके ऊपर कोई बकाया राशि नहीं है। लेकिन इसमें 10200 कोर्ट का चालान भरने का प्रक्रिया है जो की ऋण धारक को ही भरना पड़ता है, ऋण धारक रामेश्वर उपाध्याय ने पंजाब नेशनल बैंक अमाव के ब्रांच मैनेजर से पहले ही पूछताछ कर लिए थे, कि हमें अपना बकाया राशि जमा करा लीजिए और कोर्ट का पैसा हम स्वयं ही भर देंगे, पर इनके द्वारा कोर्ट का फीस चुकता नहीं किया गया है। व्यक्ति को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट