
थाना प्रशासन द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Nov 28, 2024
- 197 views
बैंक से ऋण लेकर न चुकाने की वजह से हुई कार्रवाई
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर(कैमूर)-- थाना प्रशासन द्वारा कोर्ट से निर्गत प्रपत्र पर कार्रवाई करते हुए, थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा से एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया कि, पंजाब नैशनल बैंक से ऋण लेकर चुकता न करने की वजह से कोर्ट द्वारा व्यक्ति के विरुद्ध गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है, जिसपर कार्रवाई किया गया है। वही दूरभाष के माध्यम से जानकारी लेने पर पंजाब नेशनल बैंक हाटा के ब्रांच मैनेजर सत्येंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि नगर पंचायत हाटा निवासी संतोष कुमार सोनी पिता उमाशंकर सोनी को दिनांक- 09,01, 2018 को ब्रांच के द्वारा मुद्रा ऋण एक लाख निन्यानबे हजार रुपया का लोन दिया गया था, जो इनके द्वारा चुकता नहीं करने पर बाध्य होकर बैंक के वरीय पदाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई किया गया। आगे उन्होंने बताया कि लोन नहीं चुकाने वालों पर आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई होती रहेगी। प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य जांच के उपरांत व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर