प्रखंड में पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर सारा दिन प्रशासन के अधिकारी एवम सुरक्षा बल के जवान पैक्स चुनाव पर पैनी नजर बनाए हुए थे। प्रखंड के तेरह पंचायतो में हुए इस चुनाव के मद्दे नजर कुल प्रखंड में29 बूथ बनाए गए थे जिसमें कुल 16537 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान अपने समय से शुरू हुआ और मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए लंबी कतार में बध्य होकर इस चुनाव में मतदान करते देखे गए। दोपहर 2:00 बजे तक किसी पंचायत में 45 तो किसी पंचायत में 47 और 52% मतदान होने की खबर प्राप्त हुई है। एसडीएम मोहनिया ने बताया कि 1:00 बजे तक कुल पंचायतो के मतदान का 45, 3 प्रतिशत रहा है। साथ ही एसडीएम ने बताया कि अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है न मतदाताओं को कोई परेशानी है। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान होने के बाद प्रशासन चयन की सांस ली। इसी के साथ मतदान में भाग ले रहे प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद हो गई। अब गिनती के बाद ही यह पता चलेगा कि कौन प्रत्याशी चुनाव जीत और कौन हारा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट