तीन लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)--इधर प्रशासन पैक्स के चुनाव को लेकर व्यस्त था तो शराब व्यवसायी और शराब के खुदरा विक्रेता शराब बेचने के कार्यक्रम में लगे हुए थे। इसी क्रम में ही दुर्गावती पुलिस को सूचना मिली की 30.11.24 ग्राम कलवरिया के दक्षिणी दुर्गावती रेलवे स्टेशन के बाउंड्री के पास एक व्यक्ति प्रमोद सिंह उम्र 35 वर्ष पिता वंशरोपण सिंह ग्राम कलवरिया शराब बेच रहा है जिस पर थाना दुर्गावती पुलिस ने शक्रियता दिखाते हुए  15 पीस ब्ल्यू लाइम देशी शराब के साथ प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। प्रत्येक शराब की मात्रा 200 ml यानी कुल शराब की मात्रा 03 लीटर बताया जाता है। इस अभियान को थाने  के पु अ नि रामजीवन कुमार के द्वारा अंजाम दिया गया गया। पूछताछ के बाद थाने में प्राथमिक दर्ज कर पकड़े गए अभीयुक्त को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट