राष्ट्रीय जंतनाशक दिवस पर भिवंडी मनपा का विशेष अभियान

भिवंडी। भिवंडी- निजामपुर महानगर पालिका क्षेत्र में 4 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय जंतनाशक दिवस (NDD) के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। इस मौके पर 10 दिसंबर 2024 को मॉप-अप डे भी आयोजित किया जाएगा।

महानगरपालिका के प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता में 27 नवंबर 2024 को इस संबंध में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सर्वेक्षण अधिकारी, मनपा के वैद्यकीय अधिकारी, RCH और UNICEF के प्रतिनिधि, निजी डॉक्टर, और भिवंडी क्षेत्र के 19 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

यह अभियान 1 से 6 वर्ष के छोटे बच्चों और 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले और स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों को लक्षित करेगा। इस दौरान अल्बेंडाजोल 400 एमजी टैबलेट वितरित की जाएगी। दवा वितरण भिवंडी मनपा क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों, मनपा द्वारा संचालित स्कूलों और निजी स्कूलों में किया जाएगा। अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासक और आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से इस मुहिम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखना हमारा सामूहिक दायित्व है और यह अभियान बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करेगा। मनपा अधिकारियों ने WHO और अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान के दौरान सावधानी और प्रभावी वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट