
भिवंडी महानगरपालिका की कर वसूली मुहिम तेज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2024
- 438 views
बड़े बकायादारों पर होगी सख्त कार्रवाई
भिवंडी। विधानसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के कारण धीमी हुई भिवंडी महानगरपालिका की कर वसूली मुहिम अब फिर से तेजी पकड़ चुकी है। महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने कर विभाग को मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत कर वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद कर विभाग ने बड़े बकायादारों पर जप्ती और नीलामी जैसी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कर विभाग ने 26 नवंबर 2024 से वसूली अभियान तेज किया है। अब तक महानगरपालिका क्षेत्र में 83 बड़े बकायादारों की संपत्तियों पर जप्ती की कार्रवाई की गई है। इनमें से 28 संपत्तियों से 49,58,938 रुपये वसूले गए हैं। शेष 55 संपत्तियों के मालिक यदि जल्द ही अपना बकाया कर जमा नहीं करते, तो उनकी संपत्तियों पर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, यदि किसी संपत्ति धारक ने अनधिकृत रूप से जल कनेक्शन लिया है, तो उनके खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
महानगरपालिका ने 2024-2025 के वित्तीय वर्ष के दौरान बकायादारों को राहत देने के लिए "अभय योजना 2024-2025" के तहत दो चरणों में ब्याज माफी योजना शुरू की थी। हालांकि, इसके बावजूद कई बकायादारों ने कर भुगतान नहीं किया। ऐसे बकायादारों पर अब महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम, 1949 के तहत जप्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
महानगरपालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों, व्यापारियों और व्यवसायियों से अपील की है कि वे अपनी संपत्तियों का बकाया कर जल्द से जल्द महानगरपालिका कार्यालय में जमा करें और जप्ती की कार्रवाई से बचें। महानगरपालिका के कर विभाग के उपायुक्त शैलेश दोंदे, सहायक आयुक्त (कर) सुधीर गुरव, कर मूल्यांकन अधिकारी गिरीधर घोष्टेकर और अन्य अधिकारियों की निगरानी में यह अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्टर