
"PRAN" कार्ड योजना से शिक्षकों और कर्मचारियों को होगा लाभ
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 04, 2024
- 295 views
योजना शुरू करने वाली राज्य की पहली भिवंडी महानगरपालिका है
भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका ने केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) के तहत स्थायी रिटायरमेंट खाता नंबर (PRAN) कार्ड जारी करने की पहल की है। इस योजना का लाभ 1 नवंबर 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मिलेगा। महानगरपालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि PRAN कार्ड शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद है और इसका उपयोग बेहद आसान है। उन्होंने बताया कि इस तरह की योजना शुरू करने वाली भिवंडी राज्य की पहली महानगरपालिका है। महानगरपालिका के प्राथमिक शिक्षा विभाग में कुल 734 शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें से 485 शिक्षक 1 नवंबर 2005 के बाद सेवा में आए हैं। इन सभी शिक्षकों के लिए PRAN कार्ड जारी करने का काम जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही प्राप्त कर ली गई है। शिक्षकों को उनके संबंधित विद्यालयों में जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इस संबंध में महानगरपालिका जल्द ही शिविर आयोजित करेगी। आयुक्त अजय वैद्य ने सभी पात्र शिक्षकों से अपील की है कि वे समय पर अपना पंजीकरण कराएं।
NPS योजना को लागू करने पर भिवंडी के शिक्षकों में उत्साह देखा गया। शिक्षकों ने आयुक्त अजय वैद्य और अन्य अधिकारियों का शाल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। सहायक आयुक्त शिक्षा, प्रकाश राठौड़, जिन्होंने मात्र दो महीनों में इस योजना को पूरा किया, उनकी विशेष रूप से सराहना की गई। यह योजना न केवल शिक्षकों बल्कि पूरे प्रशासन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और भिवंडी महानगरपालिका को राज्य में नई पहचान दिला रही है। इस अवसर पर उपायुक्त रोहिदास गोरकुलकर, डॉ.अनुराधा बाबर (उपायुक्त शिक्षा), प्रकाश राठौड़ (सहायक आयुक्त शिक्षा), बालाराम जाधव (प्रशासन अधिकारी), स्वाती संखे (कार्यालय अधीक्षक), राजेंद्र कोंडावार (लिपिक) और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर