भिवंडी में नकली चलन देकर गाड़ियों को प्रवेश

यातायात पुलिस पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप

भिवंडी। भिवंडी शहर और गोदाम क्षेत्र में बढ़ती यातायात जाम की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। शहर के मुख्य मार्ग, जैसे अंजूर फाटा से नदीनाका और कल्याण नाका से सांई बाबा मंदिर तक, रोजाना घंटों तक जाम में फंसे रहते है। इस समस्या के पीछे नारपोली वाहतूक शाखा पुलिस पर नकली चलन देकर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति देने का आरोप लगा है। 

भिवंडी जिला कांग्रेस कमिटी ग्राहक संरक्षण सेल के उपाध्यक्ष चर्चिन ज्ञानेश्वर सुतार ने इस मामले को उजागर करते हुए ठाणे वाहतूक विभाग के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नारपोली वाहतूक शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल और पुलिस हवलदार दरगुडे ने भ्रष्टाचार करते हुए 72 गाले चौकी से नकली चलन के जरिए मल्टी-एक्शल गाड़ियों को शहर में प्रवेश दे रहे है ।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नकली चलन के जरिए शासन को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इन गाड़ियों के प्रवेश से जहां शहर की ट्रैफिक समस्या बढ़ रही है, वहीं पुलिसकर्मी अपने निजी फायदे के लिए इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे है।चर्चिन सुतार ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से निवेदन किया है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि जनता को इस समस्या से निजात मिल सके और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके। इस मामले में अभी तक नारपोली वाहतूक पुलिस या अन्य संबंधित विभाग की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अगर इन आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो यह प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट