हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की दी जानकारी


राजगढ । महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा ‘हम होंगे कामयाब पखवाड़ा’ अंतर्गत शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 181, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, आपातकालीन नंबर 112 की जानकरी से लोगों को अवगत कराने के लिए पोस्टर बैनर आदि प्रचार, प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया। परियोजना अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बाल विवाह मुक्त भारत, कन्या भ्रूण हत्या, महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने रैली निकालकर, चित्रकला प्रतियोगिता, सामुदायिक चर्चा कर समझाईश दी गई। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हम होंगे कामयाब लेखन के बैनर पोस्टर के माध्यम से रैली निकाल लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सुपरवाईजर सुश्री पुष्पा दरयानी, सुपरवाइजर सुश्री चन्द्रकला सौंधियां सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित महिलाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट