भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका में आज शुक्रवार भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के निर्देशानुसार महानगरपालिका के मुख्य कार्यालय के तल मंजिल पर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर उप-आयुक्त (कर) शैलेश दोंदे के हाथों माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात, महानगरपालिका परिसर में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की पूर्णाकृति प्रतिमा, पुरानी इमारत के सामने स्थित अर्धप्रतिमा और अंजूरफाटा क्षेत्र में अर्धप्रतिमा सहित अन्य प्रतिमाओ पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में शहर अभियंता सचिन नाईक, कार्यकारी अभियंता (जल आपूर्ति) संदीप पटनावर, प्रभाग अधिकारी मकसूम शेख, सहायक आयुक्त (सामान्य प्रशासन), अजीत महाडिक, कर मूल्यांकन विभाग प्रमुख  सुधीर गुरव, सहायक आयुक्त (समाज कल्याण) मिलिंद पलसुले, सहायक आयुक्त (शिक्षा) प्रकाश राठौड़, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख जे. एम. सोनावणे, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महानगरपालिका के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट