सवा तीन लाख की बिजली चोरी का पर्दाफाश, दो पर केस दर्ज

भिवंडी। गुलजार नगर इलाके में टोरेंट पावर कंपनी की सतर्कता टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3.13 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला पकड़ा है। आरोप है कि दो स्थानीय निवासियों ने बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर पिछले एक साल से अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टोरेंट पावर कंपनी की सतर्कता विभाग की टीम, जिसका नेतृत्व एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्रृति अनिल कांबले कर रही थीं, ने गुलजार नगर में छापा मारा। जांच के दौरान पाया गया कि नागांव-2 गुलजार नगर के निवासी मुस्ताक अहमद हबीबुल्लाह अंसारी और मोहम्मद दाऊद खान ने बिजली मीटर में गड़बड़ी कर 13,462 यूनिट बिजली का अवैध उपयोग किया। इस चोरी की कुल राशि 3,13,527.24 रुपये आंकी गई है।कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय बिजली अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।

टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली चोरी से कंपनी को भारी नुकसान होता है, जिसका असर ईमानदार उपभोक्ताओं पर पड़ता है।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे। टोरेंट पावर ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कंपनी ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं पर भी बिजली चोरी की जानकारी मिले, तो तुरंत इसकी सूचना दें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट