चोर ने चोरी से पहले किया भगवान को नमन , पेट्रोल पंप से उडाए डेढ़ लाख रुपये

माचलपुर, राजगढ़ । जी हां आपने सही सुना मामला है राजगढ़ जिले के माचलपुर का जहा शुक्रवार रात को एक अनोखा मामला सामने आया है चोर ने चोरी करने से पहले ऑफिस में रखी भगवान की मूर्ति को प्रणाम किया और फिर डेढ़ लाख रुपए चोरी कर फरार हो गया । मामले का cctv फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल शुक्रवार शनिवार की दरमियां ने रात करीब 1:15 बजे एक नकाबपोश चोर खेतों के रास्ते से माचलपुर जीरापुर रोड स्थित भारत पेट्रोल पंप पर पहुंचा पेट्रोल पंप के ऑफिस मे एंटर करते ही उसे भगवान की मूर्ति दिखाई दी तब चोर ने पहले प्रणाम किया और फिर तलाशी लेने लगा, इतने मे चोर की नजर वहां लगे cctv पर पढ़ी, तभी उसने बड़े इतमिनान से cctv केमरे को डिस्ट्रब किया और सरिये से कॉउंटर के लॉकर को तोड़कर करीब  डेढ लाख रुपये की नगदी चुरा ली फुटेज मे चोर मुह पर रुमाल बांधे और हाथ मे चाकू पकड़े साफ दिखाई दे रहा है।पुलिस मामले की जांच में लगी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट