मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी को लगा जबरदस्त झटका

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के क्रियाकलापों से परेशान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सूरज चौधरी ने छोड़ी समाजवादी पार्टी ...


अयोध्या । समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता सूरज चौधरी ने आज समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया । अपना इस्तीफा देते हुए सूरज चौधरी ने कहा कि श्री अवधेश प्रसाद जी को हम सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने मिल कर के चुनाव जिताने में रात दिन एक किया, अब चुनाव जीत जाने के बाद उपचुनाव लड़ने के लिए सिर्फ उनका निष्क्रिय पुत्र अजीत ही दिखाई दे रहा है । जिसका लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना ही नहीं था ।

जबकि इन्हीं सांसद जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मुझसे सैंकड़ो वादे किये थे कि मैं सांसद बन जाऊंगा तो मिल्कीपुर सीट खाली हो जाएगी और तब सूरज चौधरी तुमको ही मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ाऊंगा, लेकिन चुनाव जीतने के दूसरे दिन से एकदम से ही बदल गए हैं झूठ बोलना शुरू कर दिया है ।

सूरज चौधरी ने आगे कहा कि बीएसपी में प्रत्याशी होने के कुछ दिन बाद मैंने इनको समर्थन दिया था और इनको 2022 का विधानसभा जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और लोकसभा में भी मजबूती के साथ इनका साथ दिया था ।

अब क्योंकि मैं टिकट मांग रहा था इसीलिए मिल्कीपुर के परिचित मित्र या मिल्कीपुर की जनता का कोई कार्य इनसे बोलिए तो मात्र उसकी बेज्जती करके काम को अनसुना कर देते हैं ।

चुनाव के दौरान हम सबने अपने  लोगों से जो वादे किए थे कि अवधेश प्रसाद जी सांसद बन जाएंगे तो आपका कोई कार्य रुकने नहीं पाएगा अब श्री अवधेश के पास उन मिल्कीपुर के लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो पाने की वजह से वह लोग मुझे कोश रहे हैं, मैं भी निराश हूँ । यहां तक कि हम सबके मसीहा एवं बाबूजी माननीय श्री मित्रसेन यादव जी के परिवार तक को ये और इनके चाटुकार मंच तक पर सम्मान नहीं देते है । आर्थिक शोषण एवं नुकसान के अलावा हम लोगों को श्री अवधेश प्रसाद ने कुछ नहीं दिया, इसीलिए आज मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं, मिल्कीपुर के हमारे साथी, हमारे मित्र, हमारे रिश्तेदार एवं  जनता जनार्दन जिनको यह बाहरी श्री अवधेश प्रसाद जैसे लोग लोग तरह-तरह का झूठ बोल - बोल कर बेवकूफ 

बनाते चले आ रहे हैं, उनके लड़के को उपचुनाव मे उनकी कल्पना से भी ज्यादा वोटो से हराकर इनको इनकी असली औकात दिखा देंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट