अवैध रेत खनन पर कार्रवाई, 18 लाख के उपकरण नष्ट

भिवंडी। भिवंडी तहसीलदार कार्यालय की टीम ने ठाणे सीमा के काल्हेर-कशेली से दिवे-अंजुर तक खाड़ी क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लाख रुपये के सक्शन पंप और बार्ज नष्ट कर दिया है।उपविभागीय अधिकारी अमित सानप और तहसीलदार अभिजीत खोले के मार्गदर्शन में मंडल अधिकारी सुधाकर कामडी और राजेंद्र वंजारी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने शुक्रवार सुबह सरकारी नाव की सहायता से खाड़ी में गश्त की। इस दौरान आलिमघर खाड़ी क्षेत्र में टीम को एक बार्ज और दो सक्शन पंप अवैध रूप से रेत निकालते हुए मिले। कार्रवाई की भनक लगते ही सक्शन पंप पर काम कर रहे मजदूर पानी में कूदकर भाग निकले। टीम ने 10 लाख रुपये के दो सक्शन पंप और 8 लाख रुपये का बार्ज जब्त कर कार्रवाई की। सक्शन पंप को खाड़ी के किनारे लाकर नष्ट किया गया, जबकि बार्ज को जलाकर कटर की सहायता से उसमें छेद कर खाड़ी के बीच डुबा दिया गया। इस कार्रवाई में कुल 18 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट की गई। अज्ञात रेत खनन माफियाओं के खिलाफ नारपोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। भिवंडी राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से अवैध रेत खनन में लिप्त माफियाओं में खलबली मच गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट