
तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में सनसनी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 13, 2024
- 308 views
भिवंडी। रविवार सुबह पिंपलास फाटा इलाके में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया। तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 29 वर्षीय समीर मोहम्मद मुस्तफा हाश्मी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक समीर अपने साथी शाहबूद्दीन मुसा शेख के साथ मुंबई-नासिक रोड से मुंब्रा की ओर जा रहे थे।पिंपलास फाटा के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल को रौंद दिया। हादसे में समीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इस दर्दनाक घटना की शिकायत मृतक के साथी शाहबूद्दीन मुसा शेख ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(2), 281,125(अ),125(ब), 324(4), और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 134(अ)(ब), 184 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है, और इस हादसे ने स्थानीय निवासियों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।
रिपोर्टर