
भिवंडी में किसानों पर हुए अन्याय के खिलाफ सांसद बाल्या मामा का आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2024
- 353 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के काल्हेर और कोपर ग्राम पंचायत क्षेत्रों में दोस्ती रियल्टी द्वारा विकसित किए जा रहे बड़े आवासीय प्रोजेक्ट के खिलाफ स्थानीय किसानों ने सांसद बाल्या मामा के नेतृत्व में आंदोलन किया। यह प्रोजेक्ट सैकड़ों एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है, जो 10 से 15 साल पहले किसानों से बेहद कम दामों में खरीदी गई थी। अब तक इन जमीनों का भुगतान पूरी तरह नहीं किया गया है, जिससे किसान असंतुष्ट हैं।
किसानों का आरोप है कि दोस्ती प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है। इस अन्याय के खिलाफ शनिवार को काल्हेर स्थित प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार पर किसानों ने धरना दिया। तीन घंटे तक चले इस आंदोलन में किसानों ने जमीन के उचित मुआवजे और स्थानीय युवाओं को रोजगार की मांग की। बिल्डर ने इन मांगों को स्वीकार करने के बाद आंदोलन को स्थगित किया गया।
सांसद बाल्या मामा ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "बिल्डर ने 10-15 साल पहले किसानों से जमीन खरीदी, लेकिन अभी तक उन्हें उनका हक नहीं दिया। जब किसान काम मांगने जाते हैं तो उन्हें पूर्व सांसद कपिल पाटिल के घर जाने का सुझाव दिया जाता है। बिल्डर और उनके गुंडे किसानों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं। जिन किसानों ने जमीन नहीं बेची, उनकी जमीन पर जबरदस्ती मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा है और फिर उल्टा किसानों से उनकी जमीन साबित करने को कहा जाता है।" बाल्या मामा ने प्रशासन और पुलिस पर भी बिल्डर का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमने पहले भी बिल्डर से बातचीत की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। किसानों को न्याय दिलाने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।" इस आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने अपनी एकता और संघर्ष का प्रदर्शन किया।
रिपोर्टर