
फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 14, 2024
- 334 views
भिवंडी। भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने बाबला कंपाउंड इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में अजगर जहूर शेख (35) और नासिर अब्दुल अजीज बुद्दु खुल्लू (26) शामिल हैं। दोनों बांग्लादेश के जयपुर जिले के निवासी हैं और पिछले कुछ समय से नवी बस्ती के एक चाल में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी पहचान पत्र और अन्य कागजात बनाकर भारतीय नागरिकता हासिल करने की कोशिश की। छापेमारी के दौरान उनके पास से फर्जी दस्तावेज और 3020 रुपये मूल्य का अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस को शक है कि यह गिरोह लंबे समय से इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल हो सकता है। आरोपियों पर परकीय नागरिक कायदा 1946, पारपत्र अधिनियम 1967, और पारपत्र (भारत प्रवेश) नियम 1950 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दोनों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम अब इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.अधिकारियों का कहना है कि यह जांच की जा रही है कि क्या इस गिरोह का कोई अन्य सदस्य भी भिवंडी या आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। शांतिनगर पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्टर