
छोटे से विवाद में मारपीट, चला चाकू
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 15, 2024
- 191 views
भिवंडी। भिवंडी के फातिमा नगर अनमोल होटल के पास रात में हुए एक छोटा विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया। जिसमें एक व्यक्ति को चाकू से हमला होने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। यही नहीं आरोपियों ने परिवार पर हमला किए जाने और जान से मारने की धमकी भी दी है। शांतिनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक फातमा नगर के रहने वाले सादिक अली के छोटे भाई माजिद का अनमोल होटल के पास शाहबाज शहा, फारूक शेख,सुफियान अंसारी और सदरे नामक व्यक्तियों से विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि इन चारों ने पहले माजिद पर हमला किया और फिर मजीद को शाहबाज शहा ने चाकू घोंप दी। सादिक अली का कहना है कि विवाद के बाद आरोपियों ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से परिवार डरा और सहमा हुआ है।शांतिनगर पुलिस ने सादिक अली की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 118(1), 115(2), 351(2) और 352(3)(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर