श्रीमती गीता देवी सेन का निधन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 17, 2024
- 4 views
तलेन । तलेन निवासी स्वर्गीय श्री अमर सिंह सेन की धर्मपत्नी व पूर्व पत्रकार श्याम सुंदर सेन ,कैलाश सेन की माता जी व राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन की तायजी व भास्कर,भविष्य ,तरुण ,आनंद हेमंत सेन की दादी श्रीमती गीता देवी का आज मंगलवार को 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। श्रीमती गीता देवी सहज सरल स्वभाव की थी जो की नगर में नानी मां के नाम से जानी जाती थी उनका अंतिम संस्कार नगर के मुक्तिधाम पर हुआ ।शव यात्रा में काफी संख्या में लोगों ने शामिल होकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.l
रिपोर्टर