फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Dec 18, 2024
- 3 views
माचलपुर, राजगढ़ । पुलिस टीम ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफ़लता अर्जित की है।
दिनांक 13.12.2024 को फरियादी दिलीप सिंह पिता भगवतसिंह राजपूत उम्र 34 साल निवासी ग्राम लक्ष्मणपुरा थाना जीरापुर ने थाना माचलपुर पर उपस्थित आकर बताया कि दोपहर करीबन 1.30 बजे की बात है कि मैं व मेरे साथ काम करने वाला कलेक्शन ऑफिसर(सीआरओ) मेरी मोटर साईकिल से ग्राम गादिया बंजारे की टापरी से कलेक्शन कर के वापस जीरापुर जा रहे थे कि रास्ते मे ग्राम गादिया व बंजारे की टापरी के बीच खाल मे कच्चे रास्ते मे 03 अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा फर्सा दिखाकर मोटर साईकिल रोककर हमसे दो मोबाईल व केवाईसी के दस्तावेज व नगदी 1,22,000 रुपये लुट लिये। रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अप.क्र. 291/24 धारा 309(4) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
मामला गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक शर्मा व एसडीओपी खिलचीपुर श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में टीम का गठन कर मामले मे बारीकी से सीसीटीव्ही फुटेज,पीएसटीएन डाटा का अवलोकन किया और मुखविरों से सूचना प्राप्त कर आरोपीगणो की पतारसी की गई जिसमे आरोपी 1. बहादूर सिंह पिता मांगीलाल बंजारा उम्र 30 साल निवासी ग्राम गादिया बंजारा की टापरी थाना माचलपुर 2. जितेन्द्र पिता गुमानसिंह बंजारा उम्र 20 साल निवासी ग्राम गादिया बंजारा की टापरी थाना माचलपुर 3. रामबाबू उर्प बाबू पिता बंशीलाल बंजारा उम्र 23 साल निवासी ग्राम गादिया बंजारा की टापरी थाना माचलपुर 4. नेपाल सिंह पिता हरिसिंह बंजारा उम्र 24 साल निवासी हाउसिंग कालोनी वार्ड क्र. 13 आलोट थाना आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार कर लूटा गया माल कुल नगदी राशि 1,22,000 रुपये व दो काले रंग के बैग,दो मोबाईल,केवाईसी के दस्तावेज बरामद कर विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपीयो से पुलिस द्वारा शत प्रतिशत लूट का मशरुका बरामद किया गया।
लूट की घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी बहादुर बंजारा है जिसने ट्रैक्टर की किस्त जमा करने के बहाने फाइनेंस एजेंट को घर पर बंजारा की टापरी ग्राम गादिया बुलाया। बाद में अपने भतीजो जितेंद्र बंजारा व रामबाबू उर्फ बाबू बंजारा व साले नेपाल बंजारा के जरिए लूट की घटना को अंजाम दिया है।
उपरोक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्रसिंह मावई,उनि हुकुमसिंह काकरवाल,प्रआर.342 फतेहसिहं सौंध्या(थाना छापीहैडा),प्रआर.542 दुलीचंद, प्र. आर. श्रीकांत, आर.766 रविन्द्र जाट,आर. 968 ईश्वर राठौर,आर.965 पप्पू दांगी,आर.1034 दिलीप कुमार,आर. 920 तुलसीराम दांगी,आर.723 श्याम पाटीदार,आर. 1023 अशोक राहोरिया (सायबर सेल) का योगदान रहा।
रिपोर्टर