अमाव में पीएनबी द्वारा मेगा कर्ज मुक्ति शिविर का हुआ आयोजन


रामपुर संवाददाता सूचित पांडे 

कैमूर- रामपुर प्रखंड  के अमाॅव गांव के पुस्तकालय भवन के प्रांगण में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के द्वारा मेगा ऋण मुक्ति शिविर शाखा अमाॅव व बराव के द्वारा लगाया गया। जिसका मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख संदीप डोगरे रहे। इस दौरान पीएनबी अमाव के शाखा प्रवन्धक विवेक कुमार ने बताया कि एनपीए ऋण खाता धारकों को ऑटिएस कराकर ऋण मुक्त हो जाए। जो किसान बंधुओ के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि जो किसान पूर्व में ऋण ले चुके है लेकिन किसी कारण बस ऋण चुकता नही किये है। उनको शिबिर के माध्यम से उनका निष्पादन करना है। जिसमे वैसे किसान जो आर्थिक स्थिति से जूझ रहे है या उनके पास ऋण चुकता करने के लिए पैसे नही वैसे किसान को नोटिस में दिए गए बकाया राशि मे 10 से लेकर 90 प्रतिशत छूट के साथ समझौता किया गया। इस शिविर में लगभग सैकड़ो किसान पहुँचे थे जिसमें शिविर में शाम तक लगभग 25 किसानों से 2 लाख 60 हजार रुपए की रिकवरी किया गया। वही शाखा प्रवन्धक के द्वारा शिविर में ऋण खाता धारक किसानों से कहा कि आप भी अपना बकाया राशि 10 से 90 प्रतिशत छूट के साथ जमा कर ऋण से मुक्त हो जाये। इस मौके पर  सहायक प्रबन्धक वीरेंद्र कुमार बैंक कर्मी हरिशंकर दुबे सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट