पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 18, 2024
- 3 views
मोहनियां संवाददाता नीरज कुमार
कैमूर- मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है जिसमें तीनों मोहनिया थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के रामकेर यादव के पुत्र संजय यादव, बैरी गांव निवासी विशन तिवारी का पुत्र मनोज तिवारी एवं बड़ी बाजार मोहनिया के मदन अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भभुआं भेज दिया गया। तीनों के विरुद्ध न्यायालय में मामला चलने के बाद भी तीनों फरार चल रहे थे। इसके बाद न्यायालय द्वारा तीनों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। जहां पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्टर