एक मारपीट व तिन शराब सेवन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Dec 19, 2024
- 2 views
रामपुर संवाददाता सूचित पांडे
कैमूर- रामपुर प्रखंड अंतर्गत बेलाॅव थाने से है जहां थाना अध्यक्ष अनीश कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी कर तीन शराबी एवं एक मारपीट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत भभुआ भेजा गया, थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि 1, अभियुक्त नंदू राम पिता स्वर्गीय सूरज नाथ राम ग्राम गंगापुर थाना बेलाॅव जिला कैमूर को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है वही अभियुक्त दो नितेश कुमार पिता निर्मल सिंह ग्राम थाना बेलाव, जिला कैमूर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरा अभियुक्त रिमझिम तिवारी पिता रविशंकर तिवारी ग्राम भोरेया थाना बेलाव उपरोक्त तीनों जिला कैमूर को धारा 37 बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद माननीय न्यायालय भभुआ भेज दिया गया। वही चौथा अभियुक्त थाना कांड संख्या 372/24 मारपीट का आरोपी अभियुक्त नरेंद्र सिंह यादव पिता स्वर्गीय शिवपूजन यादव ग्राम पूनाव थाना बेलाव जिला कैमूर को भी गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत भभुआ भेज दिया गया।
रिपोर्टर