धान लोड ट्रैक्टर की ट्राली से बाइक की टक्कर में दो की मौत एक घायल

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय 


कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा मरहिया पथ पर खामी दौरा पंचायत भवन के पास एक धान के गोला पर धान लोड खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली में बुधवार की देर रात एक बाइक टकरा गई। जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों के द्वारा तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दो को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही और एक युवक ने दम तोड़ दिया। वही एक युवक का इलाज चल रहा है। मृतक शिवम यादव पिता गोवर्धन यादव 


उम्र 24 वर्ष एवं ओमप्रकाश राम पिता भोला राम उम्र 19 वर्ष दोनों ग्राम इसड़ी थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी हैं। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया । वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से यथाशीघ्र मुआवजा देने का मांग किया गया। इस घटना से जहां पूरे गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट